मेरे साथी:-

Thursday, April 28, 2016

पानी की बूँदें

पानी की बूँदे भी,
मशहूर हो गई ।

कल तक जो यूँही,
बहती थी बेमतलब,
महत्वहीन सी यहाँ वहाँ,
फेंकी थी जाती,
समझते थे सब जिसके,
मामूली सी ही बूँदें,
आज वो पहुँच से,
दूर हो गई ।
पानी की बूँदें भी,
मशहूर हो गई ।

महत्व नहीं थे देते,
कोई भी इसको,
न जाने कहाँ कहाँ,
बेकार बह गई ।
लोटे भर की जगह,
बाल्टी भर बहाया,
आज वही सबके लिए,
हूर हो गई ।
पानी की बूँदें भी,
मशहूर हो गई ।

रौद्र रुप दिखाया,
जब सूर्यदेव ने अपना,
नदियाँ, नाले, तालाब,
सूखते चले गए,
भूगर्भ जल भी होने लगा,
पहुँच से बाहर ।
तब यही बूँदें,
नूर हो गई ।
पानी की बूँदें भी,
मशहूर हो गई ।

कीमत क्या है इसकी,
पूछ लो जरा उससे,
एक ग्लास के लिए,
मीलों जो हैं जाते,
मिलता हमे आसानी से,
छूटकर हम लुटाते ।
अब तो हर जगहें,
लातूर हो गई ।
पानी की बूँदें भी,
मशहूर हो गई ।

कहने लगी ये बूँदें,
संरक्षण करो मेरा,
वर्ना क्या दोगे,
पीढ़ियों को अपने,
नसीब से बाहर,
हो जाऊंगी उनके ।
संभल जाओ अब भी,
कहकर फुर्र हो गई ।
पानी की बूँदें भी,
मशहूर हो गई ।

-प्रदीप कुमार साहनी

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप